Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली हैं. इसके साथ ही पांचवे दिन टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. पांचवे दिन उन्होंने ट्रेविस हेड की विकेट लेकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.
सबसे तेज 50 विकेट का इंडियन रिकॉर्ड
View this post on Instagram
ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चौथे टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. उन्होंने इस मामलें में उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया हैं. दरअसल अक्षर ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. इस फिरकी गेंदबाज ने सिर्फ 12वें ओवर में ये उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं.
दरअसल अक्षर पटेल गेंदों के लिहाज से सबसे कम गेंदों पर 50 टेस्ट क्रिकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज
Milestone 🚨 – Congratulations @akshar2026 who is now the fastest Indian bowler to take 50 wickets in terms of balls bowled (2205).
Travis Head is his 50th Test victim.#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/yAwGwVYmbo
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
अक्षर पटेल 2205 गेंद में 50 टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह 2465 गेंद में 50 टेस्ट विकेट
कर्सन गावरी 2534 गेंद में 50 टेस्ट विकेट
आर अश्विन 2597 गेंद में 50 टेस्ट विकेट
Axar Patel का टेस्ट करियर
29 साल के अक्षर पटेल (Axar Patel) ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने सिर्फ 12 टेस्ट मैचों में 17.16 की गेंदबाजी औसत से 50 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 6/38 के सर्वोच्च स्कोर सहित 5 बार एक पारी में पांच विकेट ली हैं.
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने 18 पारियों में 36.64 की औसत से 513 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 84 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 4 अर्द्धशतक लगाए हैं.