Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने शनिवार(6 मई) को अपनी आगामी फिल्म जवान का नया टीजर जारी कर अपने सभी फैन्स को खुश कर दिया. सुपरस्टार ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ शेयर किया कि उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी फिल्म का रणबीर कपूर की एनिमल के साथ क्लैश नहीं होगा.
Shahrukh Khan ने रखा AskSRK सेशन

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए किंग खान बेहद उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने फैन्स के लिए AskSRK सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के बेहद फनी सवालों का जवाब बेहद मजेदार अंदाज़ में दिया.
फैन्स के शाहरुख खान से जवान और पठान के आलावा आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड पर भी सवाल किए हालंकि किंग खान ने सभी सवालों के बेहद दिलचस्प जवाब दिए. ALSO READ: AskSRK: फैन ने कहा आर्यन खान का ब्रांड थोडा सस्ता कर दो, Shahrukh Khan ने दिया ये जवाब
बांग्लादेश में रिलीज होगी हुई Shahrukh Khan की पठान फिल्म

शाहरुख खान के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म पठान बांग्लादेश में रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन अब ये फिल्म जल्द ही बांग्लादेश में रिलीज होने को तैयार हैं. इसी पर सवाल करते हुए एक फैन ने शाहरुख से पूछा, “आखिरकार पठान 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज हो रही है..आपके बांग्लादेशी फैन्स के लिए कोई शब्द?.”
इस सवाल जा जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “मुझे आशा है कि आप सभी इसे एन्जॉय करेंगे और फिर जवान के लिए तैयार हो जाएं.”

बता दे एटली के डायरेक्शन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. इस फिल्म में किंग खान के आलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स भी हैं. इसके आलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अल्लू अर्जुन, विजय और संजय दत्त कैमियो करते हुए नजर आएंगे. ALSO READ: Jawan फिल्म में शाहरुख खान ने पट्टी से क्यों ढका चेहरा? SRK ने खुद दिया मजेदार जवाब