भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज(शुक्रवार) मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के पहले दी मैचों से विराट कोहली और रोहित शर्मा के आलावा स्पिनर कुलदीप यादव को भी आराम दिया हैं. ऐसे में 19 महीनें बाद रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई हैं.
रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने आखिरी वनडे जनवरी 2021 में खेला था. इन सब के बीच अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनिल कुंबले को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
ALSO READ: 6 साल में सिर्फ 2 ODI खेलने वाले अश्विन की टीम में क्यों हुई वापसी? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने इंडियन गेंदबाज बन सकते हैं Ravichandran Ashwin
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रविचंद्रन अश्विन अगर 3 विकेट लेते हैं तो वह कंगारू टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
वर्तमान में कुंबले के नाम सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड हैं. पूर्व महान स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट झटके हैं जबकि वनडे में उन्होंने 29 मैचों में 31 विकेट लेने का कारनामा किया हैं. कुंबले ने कुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 मैचों की 67 पारियों में 32.50 की औसत से 142 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 10 पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने कारनामा किया हैं.
बात अश्विन की करें तो उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 46 मैचों की 66 पारियों में 30.58 की औसत से 140 विकेट अपने नाम किये हैं. दरअसल अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 22 टेस्ट मैचों में 114 विकेट हासिल किये हैं. इसके आलावा उन्होंने 15 वनडे मैचों में 16 विकेट झटके हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टी20I मैचों में 10 विकेट भी हासिल किये हैं.
ALSO READ: रविचंद्रन अश्विन ने की देश से गद्दारी, दुश्मन टीम को बताया वर्ल्ड कप 2023 का विनर