Ashneer Grover: शार्क टैंक इंडिया में बतौर शार्क नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर किसी का किसी कारण सोशल मीडिया में छाए रहते हैं. हाल में अशनीर अपनी पत्नी माधुरी के साथ एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल के चैट शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए हैं. जिसने सभी के होश के उड़ा दिए हैं.
शो के दौरान अशनीर ने मुंबई के अपने उस घर की सैर भी कराई. जिसमे वह पत्नी के साथ किराए पर रहते थे. इस दौरान उन्होंने घर से जुड़े कई मजेदार किस्से भी सुनाएं.
पत्नी माधुरी के साथ नहाते थे Ashneer Grover

कपल ने बताया कि साल 2006 में अशनीर मुंबई के अपने पहले घर में शिफ्ट हुए थे. 1BHK के उनके घर का किराया 16 हजार रूपए महिना था. इसी घर से अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी की काफी यादें जुडी हैं. कपल ऑफ थिंग्स के शो ये कपल लगभग 15 साल के लम्बे अंतराल के दौरान इस फिर से इस घर की ओर रुख किया. ALSO READ : Shark Tank India 2 का पहला एपिसोड देख दर्शकों को याद आए अशनीर ग्रोवर, देखने को मिले मजेदार Meme
बातचीत के दौरान अशनीर ने खुलासा बताया कि उनके इस घर में एक ही बाथरूम था. ऐसे में माधुरी और अशनीर दोनों एक साथ ही नहाते थे. जिससे उन्हें अपने काम पर पहुँचने में किसी भी तरह की देरी न हो. घर में किचन काफी छोटा था. जिसमे दोनों एक-साथ खाना भी बनाते थे.
Ashneer Grover सस्ते टमाटर खरीदकर लाते थे

शो के दौरान अशनीर की पत्नी माधुरी ने खुलासा किया कि कैसे जॉब से वापसी लौटने के दौरान अशनीर रास्ते से टमाटर खरीद कर लाते थे. हालाँकि अब अशनीर और माधुरी का घर काफी बदल गया था. यही कारण हैं कि सालों बाद जब इस घर को उन्होंने देखना तो वे काफी हैरान रह गए. हालाँकि कपल ने ये भी कहा कि आज भी उनकी इस घर से काफी प्यारी-प्यारी यादें जुडी हैं. ALSO READ: अशनीर ग्रोवर के सलमान खान की फीस जानकर छूट गए थे पसीने, अभिनेता के मैनेजर ने कहा “सर क्या भिंडी लेने आए हैं?”
देखें Ashneer Grover की वीडियो: