Shark Tank India 2: रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में अगर किसी शार्क्स (जज) ने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की थी वो भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर थे. हालाँकि दूसरे सीजन में वह शो का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने शो को लेकर खुलकर बात की हालंकि अशनीर ने शो से बाहर निकाले जाने को लेकर कोई भी बात नहीं की हैं लेकिन उन्होंने शो निर्माताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह शार्क टैंक इंडिया 2 नहीं देखेंगे और उन्होंने इंस्टाग्राम से सभी शार्क को अनफॉलो कर दिया है. Shark Tank India 2 का पहला एपिसोड देख दर्शकों को याद आए अशनीर ग्रोवर, देखने को मिले मजेदार Meme
अश्नीर ग्रोवर द रणवीर शो पोडकास्ट में दिखाई दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह शार्क टैंक सीजन 2 देखेंगे?. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं. मुझे लगता है सेपरेशन क्लीन होना चाहिए. मैं शार्क टैंक इंडिया 2 में नहीं दिखाई दूंगा और मैंने शो के अन्य सभी को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया.’
अश्नीर ने आगे कहा, ‘यार अब वो तुम्हारी गेम है, तुम खेलो. मैं क्यों हर रोज देखूं के शार्क टैंक की शूट पे बिहाइंड-द-सीन क्या चल रहा है? अब मेरी लाइफ का पार्ट ही नहीं है, तो मैं क्यों अतीत में रहूं? जब से ये साफ़ हो गया था कि मैं सीजन 2 में नहीं हूं, मैंने बाकी शार्क को अनफॉलो कर दिया.’ Shark Tank India Season 2: जानिए क्या करते हैं शो के सभी 6 Sharks
अश्नीर ने आगे कहा कि उन्होंने सोनी के लिए 10,000 करोड़ रुपये की फ्रेंचाइजी बनाई थी और कहा कि वह इसे करते हुए काफी ख़ुशी महसूस करते हैं. अश्नीर ने कहा, “मैं जब तक शो में था, तब तक मुझे बहुत मज़ा आया. शो में खूब मस्ती की. पहला सीज़न काफ़ी सफल हो गया. मुझे लगता है कि मैं 10,000 करोड़ रुपये की फ्रेंचाइजी बनाने का एक हिस्सा था.. मुझे खुशी है कि मैंने एक 500 करोड़ रुपये साल की फ्रेंचाइजी सोनी को बनाकर दे दी.”
अश्नीर ने अंत में कहा, “क्योंकि पहला सीजन क्रैक करने में काफी कठिन होता हैं. अगर पहला सीजन ही नहीं चला, अगली बार तो चैनल वाले ही आपको शॉट नहीं देने वाले, भूल जाओ. पहला चल गया, अब आपका 500 करोड़ का रेवेन्यु हर साल आ रहा हैं, आपका 10000 करोड़ का धंधा हैं, आज की डेट में. वो बना के दे दिया, उसमे मेरा नुक्सान हुआ फायदा हुआ कोई मतलब नहीं हैं.” Shark Tank India 2: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं नए शार्क अमित जैन