Ashish Vidyarthi-Rupali Net Worth: हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस दिग्गज एक्टर ने 11 भाषाओं की लगभग 200+ फिल्मों में काम करते हुए दुनियाभर में नाम कमाया हैं. हालाँकि इन दिनों ये एक्टर अपने फिल्मी करियर की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल आशीष ने 60 साल की उम्र में रुपाली बरुआ से दूसरी शादी रचाई हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम आशीष-रुपाली की नेट वर्थ जानेगे.
आशीष विद्यार्थी की नेट वर्थ (Ashish Vidyarthi-Rupali Net Worth)

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी की नेट वर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 82 करोड़ के बराबर हैं. वह एक महीनें में लगभग 10 लाख रूपए की कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें एक फिल्म के लिए करीबन 25 लाख रूपए से एक करोड़ के बीच की फ़ीस मिलती हैं. ALSO READ: जानिए अब कहाँ हैं 60 साल की उम्र में दूसरी शादी करने वाले आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुपाली बरुआ से शादी करने से पहले उन्होंने राजोशी से पहली शादी की थी जोकि पेशे से गायक और सिंगर हैं.
रुपाली बरुआ की नेट वर्थ (Ashish Vidyarthi-Rupali Net Worth)

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 25 मई(गुरुवार) को खुद से 27 साल छोटी रुपाली बरुआ से शादी की हैं. बात अगर उनकी नेट वर्थ की करें तो वह लगभग एक मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं, जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 8 करोड़ के बराबर हैं. ALSO READ: पोते-पोती खिलाने की उम्र में अभिनेता Ashish Vidyarthi ने की दूसरी शादी, देखें खूबसूरत पत्नी की फोटो
बता दे रुपाली की कमाई मुख्य तौर पर मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के माध्यम से होती हैं. इसके आलावा एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं और कोलकाता में उनका एक खुद का फैशन स्टोर भी हैं.
आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ की कंबाइंड नेट वर्थ (Ashish Vidyarthi-Rupali Net Worth)

आशीष विद्यार्थी की नेट वर्थ लगभग 82 करोड़ रूपए हैं जबकि उनकी दूसरी पत्नी की नेट वर्थ करीबन 8 करोड़ रूपए हैं. इस तरह किस कपल की कंबाइंड नेट वर्थ लगभग 90 करोड़ रूपए हैं.