एनकाउंटर के दो दिन बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उनके साथी गुलाम शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बता दे असद के शरीर को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया. इसके आलावा असद के शूटर गुलाम हसन को मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया है. बता दे गुलाम के परिवार वालों ने उनकी बॉडी लेने से मना कर दिया था.
किसी ने सही कहा कि बुरे कर्मों का नतीजा बुरा हो हाता हैं. अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ भी ऐसा ही हुआ. दरअसल दोनों अपने जवान बेटे असद अहमद को आखिरी बार भी नहीं देख पाए. ALSO READ जानिए कितना पढ़ा लिखा था माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद

बता दे गुरूवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ में असद और गुलाम को मार गिराया था. जिसके बाद अतीक अहमद ने शुक्रवार(14 अप्रैल) को अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए अपने वकील के जरिए से मजिस्ट्रेट के पास एक प्रार्थना लेटर दिया था. जिस पर शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत फैसला लिया जाता हैं. हालंकि अदालत का फैसला आने से पहले ही असद के शव को दफना दिया गया.

अतीक अहमद के आलावा असद की मां शाइस्ता परवीन भी आखिरी बार अपने बेटे को देखने नहीं आ पाए. दरअसल वह भी कई क्रिमिनल केसों में फरार हैं. बताया जा रहा हैं कि उन्हें गिरफ्तार के लिये यूपी पुलिस ने कई अलग-अलग टीमें भी बनायीं हैं. ALSO READ: Encounter: सीएम योगी ने बोला था- मिट्टी में मिला दूगां, आज हो गया माफिया असद अहमद का एनकाउंटर
क्यों हुआ असद अहमद का एनकाउंटर?
अतीक अहमद के कुल 5 बेटे हैं और असद तीसरे नंबर का था. दरअसल उमेश पाल ह त्याकांड के बाद से ही वह फरार था. असद के आलावा अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर राजधानी लखनऊ जेल में बंद है, जबकि अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. इसके इसके आलावा चौथे नंबर का बेटा अहजम और सबसे छोटा बेटा अबान प्रयागराज के बाल सुधार केंद्र में हैं.