बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. दरअसल उनकी पर्सनल लाइफ बेहद ही विवादित रही हैं. इसी बीच उन्हें लेकर फिर से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता की एक अदालत ने जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरेंट जारी किया हैं. दरअसल उन पर कथित तौर पर धोखाधड़ी का आरोप हैं.
जानिए क्यों मुसीबत में हैं Zareen Khan
जरीन खान का मामला काफी पुराना हैं. दरअसल उनके खिलाफ साल 2018 में एक मामला दर्ज कराया गया था. उनके खिलाफ शिकायत में ये कहा गया था कि कोलकाता में एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में उन्हें परफॉर्म करना था. लेकिन वह वहां पर नहीं आई. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कोलकाता और उत्तर 24 परगना में 6 काली पूजा कार्यक्रमों में शामिल न होने की शिकायतें मिली थी.
इसके बाद इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने नारकेलडांगा थाने में अभिनेत्री और उनके मैनेजर के शिकायत दर्ज कराई गयी और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया. लेकिन अभिनेत्री पूछताछ के लिए नहीं आई. यहाँ तक कि उन्होंने खुद कार्यक्रम आयोजकों पर गलत जानकारी देने का आरोप लगा दिया.
ALSO READ: ज़रीन खान ने करवाया अब तक का सबसे जबरदस्त फोटोशूट… लोगों ने की कैटरीना से तुलना
जरीन खान ने अपने बचाव में कहा कि आयोजकों ने उन्हें बताया था कि कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री शामिल होंगे. लेकिन बाद में उनकी टीम को ये पता चला कि कार्यक्रम बेहद ही छोटे स्तर का था. यही कारण हैं कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया था. रिपोर्ट के अनुसार केस दर्ज होने के बाद जरीन ने न तो जमानत का अर्जी लगायी और न ही वह कोर्ट में पेश हुई. बार-बार कोर्ट की डेट को नजरअंदाज करने के बाद अब कोर्ट ने जरीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं.
गिरफ्तारी वॉरंट जारी होने के बाद जरीन खान ने तोड़ी चुप्पी
कोर्ट से गिरफ्तारी वॉरंट जारी होने के बाद जरीन खान ने इंडिया टुडे ग्रुप संग बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे मालूम हैं कि इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं हैं. मैं इससे काफी हैरान हूँ और अपने वकील से इस मामलें की जांच करा रही हूँ. तभी मैं इस पूरे मामलें पर ठीक से कुछ कह पाऊँगी.’
ALSO READ: शादी से पहले ही इस शख्स के साथ राते गुजार रही है जरीन खान, लीक हुई बैडरूम की फोटो