मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक(Armaan Malik) सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं। सिर्फ वही नहीं उनकी पूरी फैमिली सोशल मीडिया पर जमकर छाई रहती है। वह अपनी लाइफ से जुड़े ब्लॉग को शेयर करते हैं। जिसको उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में अरमान मलिक के बेटे का एक ब्लॉग आया है। जिसमें वह चायवाला बना हुआ है।
Armaan Malik का बेटा बना चायवाला
बता दें कि अरमान मलिक का बेटा एक चाय वाला बना हुआ है। अरमान के बेटे का नाम चिरायु मलिक(Chirayu Malik) है और उसने अपना सातवां जन्मदिन 5 मई को मनाया था। जन्मदिन के मौके पर मिड नाइट बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। तब चिरायु चायवाला बना था। उसने अपना बर्थडे घूम फिर कर सेलीब्रेट किया। चिरायु अपने बर्थडे चायवाला बन कर अपनी दोनों मां को चाय भी पिलाया।
गिलास में नहीं थी चाय

चिरायु सबको चाय पिला रहा था। लेकिन उस गिलास चाय नहीं बल्कि पानी भरा हुआ था। वह नकली नोटों से खेल रहा था। तब उसे काफी डांट पड़ी और फिर उसे 500 का असली नोट भी दिया गया। इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया और उसको कुछ ही घंटे में लाखों लोगों ने देख लिया।
Armaan Malik का बड़ा बेटा करता है यह काम
बता दें कि अरमान मलिक अब चार बच्चों के पिता बन चुके हैं। हाल ही में अरमान ने अपने तीन बच्चों का घर में वेलकम किया था उनकी पहली पत्नी पायल मालिक(Payal Malik) पहले से एक बेटे की मां थी। जिसका नाम चिरायु है। और अब चिरायु की उम्र 7 साल की हो गई है। ऐसे में एक बार फिर पायल मलिक मां बनी और उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। वहीं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मालिक ने भी एक बेटे को जन्म दिया।
ऐसे में अरमान मलिक चार बच्चों के पिता बन गए हैं। वहीं चिरायु भी एक यूट्यूबर बन चुके हैं। चिरायु के नाम से भी एक चैनल है जिसके 2.52 मिलियन सब्सक्राइबर्स। इंस्टा पर भी चिरायु के लाखों फॉलोवर हैं।
ये भी पढ़ें-इन Star Kids की जमकर हो रही बॉडी शेमिंग, एक की तो मिया खलीफा से हो रही तुलना