Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवाव का दर्जा हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर अब संन्यास का ऐलान कर चुके और अब अब उनके बेटे भी क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं. हाल ही में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में डेब्यू किया था. जिसके बाद से वह सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए थे. हालाँकि इसके बाद से अर्जुन लगातार किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में हैं.
आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के रूप में पहली आईपीएल विकेट हो या कैमरामैन को गाली देना हो अर्जुन तेंदुलकर की विडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. लेकिन अब उनकी एक ऐसी वीडियो सामने आई हैं. जिससे सचिन तेंदुलकर काफी शर्मिंदा होंगे. ALSO READ : Arjun Tendulkar Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अर्जुन तेंदुलकर
Arjun Tendulkar की गंदी हरकत कैमरे में हुई कैद

अर्जुन तेंदुलकर वायरल वीडियो में ऐसी हरकत कर रहे हैं. जिससे उनकी और उनके पिता सचिन तेंदुलकर की खूब फजीहत हो रही हैं. दरअसल विडियो में अर्जुन अपनी नाक में उंगली डालते हैं और फिर उसी उंगली को मुहं में डालते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इस तरह की हरकत बचपन में बच्चें अक्सर करते हैं लेकिन अर्जुन का लाइव मैच के दौरान ऐसा करना फैन्स को उन्हें ट्रोल करने का एक मौका दे गया.
देखें Arjun Tendulkar की वीडियो :-
Pehla Nasha … Pehla khumaar 🤣🤣 ( Arjun Tendulkar) https://t.co/xsroKGYsNn
— Տᴋʏᴡᴀʟᴋᴇʀ ⸙ (@AbsoluteDropper) April 26, 2023
अर्जुन तेंदुलकर की वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने बेहद फनी कमेंट करते हुए लिखा, ‘शायद इसे भूख लगी हैं’. एक अन्य यूजर ने लिखा, तो किसी ने तेंदुलकर का लड़का लिखने के बाद हंसने वाली इमोजी में पोस्ट की. ALSO READ : क्या 19वां ओवर डालना चाहते थे Arjun Tendulkar? युवा गेंदबाज ने खुद दिया जवाब
देखें अन्य कुछ फनी ट्वीट:-
This one 😎🤣🤣 https://t.co/4H1a7b7GUm pic.twitter.com/fcktfzNKxs
— Տᴋʏᴡᴀʟᴋᴇʀ ⸙ (@AbsoluteDropper) April 26, 2023
Bhook lagi thi usee
— Rahul *️⃣ (@Rahultranic) April 26, 2023
Tendulkar ka ladka :- ymmm tasty 😋
— Mayank (@Mayankick) April 26, 2023
Sachin. Tendulkar : Bosst is the secret of my energy
Arjun Tendulkar : https://t.co/E7V9pRBFaZ
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 26, 2023
Ehew!!! pic.twitter.com/LkVAuFa8gW
— Pratham 🇮🇳 (@goldylockzone0) April 26, 2023
— Kingpin (@Kingpin37073588) April 26, 2023
oh fkkkk 😭😭😭 ye bhi
— Mayank (@Mayankick) April 26, 2023
oh fkkkk 😭😭😭 ye bhi
— Mayank (@Mayankick) April 26, 2023