अरिजीत सिंह (Arijit Singh) वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक हैं. इस बेहद प्रतिभाशाली गायक ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने भी दिए हैं. इन सब के बीच इन दिनों अरिजीत सुर्ख़ियों में हैं. जिसकी वजह उनका के वीडियो हैं. दरअसल बीतें के महीनें से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में वह स्टेज पर लाइफ परफॉरमेंस देते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दे वीडियो में अरिजीत सिंह सोनू निगम का गाना गा रहे हैं और गाना खत्म होने के बाद वह माफी मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं. अरिजीत सिंह और सोनू निगम बीतें कई वर्षों से दुनिया भर में अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे है. ALSO READ : लोगों ने अरिजीत सिंह की पत्नी कोयल को समझा उनकी माँ.. देखें दोनों की खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें
दोनों ही महान सिंगर एक जैसी शैली के साथ अपनी अद्भुत आवाज़ से लाखों-करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वायरल वीडियो में भी अरिजीत सोनू का ही गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद कह कहते हैं कि उन्होंने सोनू निगम के गाने को गाने का प्रयास किया हैं. हालाँकि अरिजीत द्वारा गाया हुआ ये गाना खुद सोनू निगम का दिल भी जीत रहा हैं.
Arijit Singh ने मांगी माफ़ी

स्टैग पर लाइफ परफॉरमेंस देने से पहले अरिजीत सिंह ये कहते हुए सुनाई दिए कि ‘सोनू निगम का गाना हैं, कृपया माफ कर देना, मेरी औकात नहीं हैं.’
अरिजीत के इस वीडियो को सोनू निगम के एक फैन पेज से शेयर किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘अरिजीत सिंह ने सोनू निगम जी के बारे में जो कहा वह दोनों सिंगर्स के लिए आपका सम्मान बढ़ाएगा.’ ALSO READ: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अरिजीत सिंह
देखें Arijit Singh की वीडियो:-
View this post on Instagram
अरिजीत सिंह खूबसूरत गायकी और उनके माफ़ी मांगने के अंदाज़ को देखकर खुद सोनू निगम भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए. सोनू निगम ने वीडियो के कमेंट में लिखा, ‘यह अरिजीत की विनम्रता और प्यार है. इसमें मेरा कोई कोई श्रेय नहीं. मैं उससे प्यार करता हूँ.’