टीवी की नंबर वन टीआरपी वाला सीरियल अनुपमा(Anupma) फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। यह बहुत समय से टीवी पर नंबर वन बना हुआ है। चारों तरफ इसका बोलबाला है। चाहे अवॉर्ड शो हो या लोगों के दिलों की बात। हर जगह इस सिरीयल ने अपनी धाक जमाई है।
बीते दिनों इंडियन टेली अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ था। जहां पर अनुपमा की टीम अवॉर्ड शो में पहुंची। जिसमें अनूपमा के कलाकार गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली(Gaurav Khanna and Rupali Ganguly) को बहुत सारे अवार्ड मिले।
उर्फी जावेद, राखी सावंत के साथ रूपाली (Anupma) का वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
अवॉर्ड शो के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें रूपाली के साथ राखी सावंत और उर्फी जावेद(Rakhi Sawant and Urfi Javed) भी नजर आई। हालांकि रूपाली ने राखी सावंत को इग्नोर किया था। लेकिन राखी सावंत ने रूपाली को अपने पास बुलाया और उसके बाद ऊर्फी जावेद भी वहां जा पहुंची। जिसके बाद उर्फी ने रूपाली का नंबर लिया।
राखी ने Anupma के लिए कही यह बात
जैसे ही रुपाली राखी और उर्फी से मिली तब रुपाली और उर्फी बात करने में इतनी व्यस्त हो गई कि वह राखी कोई भूल गईं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राखी बार-बार रुपाली से बोलने की कोशिश कर रही हैं।
वहीं कुछ देर बाद उर्फी चली जाती है जिसके बाद राखी सावंत ने कहा कि वह अनुपमा सिरीयल को बहुत पसंद करती हैं और रुपाली गांगुली की तारीफ शुरू की।
बिग बॉस के जमाने से Anupma को जानती हैं राखी

राखी ने कहा कि वह रूपाली को बिग बॉस के जमाने से जानती हैं। अनुपमा उनका फेवरेट सीरियल है और रूपाली को बहुत पसंद करती हैं। यह सुनकर रूपाली रूपाली मुस्कुरा देती है अभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। राखी सांवत अपनी बयानों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।
ये भी पढ़ें-Thalapathy Vijay Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं साउथ सुपरस्टार थलपति विजय