करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का सातवाँ सीजन इन दिनों छाया हुआ हैं. सभी जगह सिर्फ इसी की ही बात हो रही हैं. इसी बीच सीजन के चौथे एपिसोड में एक्टर विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आए. इस दौरान करण ने दोनों स्टार्स से फ़िल्मी करियर से लेकर कई निजी सवाल भी किए. करण जोहर ने अनन्या पांडे से पूछा, ‘विजय को न्यूड देखना चाहती हो?’ मिला ये जवाब….
करण ने रैपिड फायर राउंड में अनन्या से बॉलीवुड सेलेब्स के रिलेशनशिप पर कमेंट करने को कहा. जिसके बाद अनन्या ने सबसे पहले रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप पर कमेंट किया. इसके बाद करण ने एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया. जिसके जवाब में अनन्या ने कहा कि वो अपना दिशा अच्छे से जानती हैं और उनकी दिशा एकदम साफ है.
करण ने जब जान्हवी के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सिंगल प्रिंगल हैं. इसके बाद जब नंबर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी का नंबर आया और उनके रिलेशनशिप पर कमेंट करने को कहा गया तो अनन्या ने गाने गाते हुए कहा, कि “उनकी रातां काफी लंबियां हैं.” क्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं अनन्या पांडे? करण जौहर ने बताई सच्चाई
अंत में जब करण ने अनन्या से उनका राँझा पूछा तो इस पर अनन्या ने करण को वही रोक दिया लेकिन करण ने भी उनकी टांग खींचते हुए ‘वेक अप सि़ड’ कहकर अपनी बात खत्म की.
Advertisement

Advertisement
दरअसल इन दिनों मीडिया में खबरें ये हैं कि अनन्या पांडे एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. एपिसोड के दौरान करण ने इशारों-इशारों में ये खुलासा किया था कि उनकी बर्थडे के दौरान अनन्या और आदित्य काफी करीब दिखाई दिए थे. स्टेज पर विजय देवरकोंडा ने अनन्या पांडे के साथ कर दी ये हरकत, फिर रणवीर सिंह को आया गुस्सा