करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ हैं. सीजन 7 के अब तक सभी एपिसोड बेहद शानदार रहे हैं और शो की टीआरपी आसमान छू रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में लाइगर फिल्म स्टार्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आए. इस दौरान होस्ट करण जौहर ने अपने मेहमानों से कई मजेदार सवाल जवाब किए. जानिए कौन हैं अनन्या पांडे का नया क्रश… एक्ट्रेस ने खुद किया नाम का खुलासा
कॉफी विद करण के एक राउंड में गेस्ट को किसी सेलेब्स से बात करानी होती हैं और उन्हें पूछना होता हैं कि वे इस समय क्या कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एक्टर कार्तिक आर्यन को कॉल लगाया. जैसे ही अनन्या ने कार्तिक को कॉल लगाई तो होस्ट करण जौहर काफी हैरान हो गए.
कार्तिक ने भी कॉल उठाते ही कहा, ‘हे करण, इट्स मी.’ इसके बाद अनन्या ने कार्तिक से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं. इस पर करण ने कार्तिक की टांग खींचते हुए कहा कि भूल भुलैया 2 प्रमोट कर रहे होंगे. करण की बात सुनकर कार्तिक ने बताया, “मैं घर पर हूँ और भूल भुलैया 2 प्रमोट कर रहा हूँ.” सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवानी के रिलेशनशिप पर अनन्या पांडे ने कह दी नहीं कहने वाली बात
Advertisement

Advertisement
बता दे कुछ दिनों पहले तक करण जौहर और कार्तिक आर्यन फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में थे. खबर में दावा किया गया था कि करण ने दोस्ताना 2 में कार्तिक को निकाल दिया हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चाएँ हुई थी. हंगामा बढ़ता देख धर्म प्रोडक्शंस को अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से सफाई देने पड़ी थी. पोस्ट में लिखा गया था, कि “प्रोफेशनल सर्कमस्टेंसेस के कारण हमने ये फैसला लिया है कि हम गरिमामय मौन बनाए रखेंगे. अब हम दोस्ताना 2 की कास्टिंग फिर से करेंगे. जिसका डायरेक्शन कॉलिन डीकुन्हा है. कृपया ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने तक इंतजार कीजिए.”