Ananya Birla: कार का शौक लगभग हर किसी को होता है। लोग अपने बजट के हिसाब से कारों की खरीददारी करते हैं। ऐसे ही आज हम आपको कार की शौकिन एक बिजनेसवुमेन से आपको रुबरु करवाएंगे। वह बिजनसवुमन कोई और नहीं बल्कि कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। जिनका नाम अनन्या बिड़ला है। उन्हें कारों का बहुत शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक कारों की कलेक्शन है।
अनन्या बिड़ला हैं लग्जरी गाडियों की मालकिन

अनन्या बिड़ला के पास कारों के कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी एक्सयूवी है। इस कार को खरीदना हर किसी का सपना होता है।
बीएमडब्ल्यू z4 की मालकिन है अनन्या बिड़ला
अनन्या बिड़ला के पास कारों का कलेक्शन है उनके पास बीएमडब्ल्यू z4 भी है। जो कि बहुत ही तेज रफ्तार वाली लग्जरी गाड़ी है।

बीएमडब्ल्यू z4 और एक कन्वर्टिबल कार की मालकिन हैं। इसकी छत बटन दबाते खुल जाती है और यह कर बहुत ही महंगी है। जिसकी वह मालकिन हैं।
सिंगर है बिड़ला की बेटी
बिजनेसमैन के साथ-साथ अनन्या बिड़ला एक सिंगर भी हैं। और सिंगिंग वह सिर्फ एक शौकिया नहीं बल्कि और स्टेज पर भी जाकर अपनी परफॉर्मेंस देती है। उन्हें सिंगिंग काफी पसंद है। फैंस उनके परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं।
पोर्श बॉक्सटर एस की मालकिन अनन्या

अनन्या पोर्श बॉक्सटर एस की भी मालकिन हैं। यह कार बहुत ही खूबसूरत और दमदार है। पोर्श बॉक्सटर एस एक्सीलेटर दबाते ही बहुत तेज तुफान की रफ्तार से भागती है। इसकी आवाज के लोग दीवाने हैं।
जगुवार एक्सएफ
अनन्या बिड़ला के पास जगुवार एक्सएफ कार भी है जो टाटा के मालिक आना हक वाला एक ब्रांड है। यह कार बहुत आकर्षक लगता है। सभी का सप ना होता है कि उनके पास भी कार हो।

अनन्या बिड़ला एक सिंगर और एंटरप्रेन्योर के साथ-साथ एक फेमस सिलेब्रिटी हैं। उनका नेट वर्थ लगभग 13 बिलियन डॉलर है। यह दो कंपनियों की सीईओ हैं।
ये भी पढ़ें-स्वरा भास्कर को पति फहाद ने दिया ऐसा सरप्राइज, जिसे देखकर आलिया भट्ट हुई हैरान