महानायक अमिताभ बच्चन हमें अक्सर अनेकों विज्ञापनों में दिखाई देते हैं। भारत और भारत के बाहर भी अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उनके द्वारा किए गए विज्ञापनों के बाद उस कंपनी के शेयर अचानक से उछाल ले लेते हैं। यही वजह है कि कंपनियां अमिताभ बच्चन को अपने विज्ञापनों में लेने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हाल ही में महानायक ने बॉलीवुड की एक और दमदार अभिनेता रणवीर सिंह के साथ कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन किया था। इस विज्ञापन के वजह से अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ज़ाहिर है की उनके फैंस उनके इस विज्ञापन को देखकर नाराज हुए होंगे। बता दें कि इससे पहले अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान की पान मसालों के विज्ञापन में आ चुके हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें वह लिखते हैं,
एक घड़ी खरीदकर
हाथ में क्या बाँध ली, _वक्त पीछे ही_ _पड़ गया मेरे!_

उनके इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले अनेकों कमेंट कर रहे हैं। मगर उन सब में से एक कमेंट ऐसा था जिसने अमिताभ बच्चन का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। विजय नाम के एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, प्रणाम सर ,सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे क्या जरूरत है आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा? फिर क्या फर्क है आपमे और इन टटपुँजियो में

अमिताभ ने इस कमेंट के जवाब में लिखा, मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूँ, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यूँ जुड़ रहे हैं ! हाँ, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है । अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हाँ मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं ।।।।। जो की कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, तूतपूँजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उधोग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है ,, आदर सहित नमसकार करता हूँ

ऐसा अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड के कई सितारे कभी शराब, कभी तंबाकू तो कभी पान मसालों के विज्ञापन में दिखाई देते है। जब जनता इसपर क्रोध व्यक्त करती है तो इनको क्षमा भी मांगना पड़ता है। मगर कभी कभी यह सितारे भी जनता की बातों को अनदेखा कर देते हैं। प्रियंका चोपड़ा ने एक बार शराब के विज्ञापन पर उठ रहे सवालों पर कहा था की वह ऐसे विज्ञापन आगे भी करेंगी और अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वह इनको न खरीदे।