Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने 21 अप्रैल(शुक्रवार) को एक बड़ा बदलाव किया. जिससे ट्विटर पर हडकंप मच गया हैं. दरअसल शुक्रवार सुबह ट्विटर ने देश के कई बड़े सेलिब्रटिक के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं. ट्विटर ने जिनके अकाउंट से ब्लू टिक गायब हुए हैं, उनमे नेता, अभिनेता और अलग-अलग इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हैं.
दरअसल ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए सब्सक्राइब करना होगा और इसके लिए अब हर महीनें जेब ढीली करनी होगी. ALSO READ: ट्विटर यूजर ने पूछा ‘क्यों नहीं चुना भारतीय दामाद?’ आनंद महिंद्रा का जवाब जीत लेगा दिल
Twitter Blue Tick हटने से बेचैन हुए अमिताभ बच्चन

शुक्रवार सुबह से ट्विटर ब्लू टिक की चर्चा जोरो-शोरो से हो रही हैं और ट्विटर पर एलन मस्क को लेकर कई मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एलन मस्क के लिये एक मजेदार ट्वीट किया हैं.
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
शुक्रवार दोपहर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??.’ ALSO READ: जानिए कौन था अमिताभ बच्चन का पहला क्रश, बिग बी ने खुद बताया नाम
अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल (Twitter Blue Tick)
ऐसा है…. अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी. 🤣🙏
— Gyanendra Giri (@iGyanendraGiri) April 21, 2023
अमिताभ बच्चन का ये निराला अंदाज़ फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं और उनके ट्वीट को लगातार शेयर करते हुए उस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा है…. अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा. पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतने दिन सेलेब्रिटीज़ बड़े लोग मजे ले रहे थे अब हम ले रहे हैं. इसीलिए कहते हैं हवा का रुख कभी भी बदल सकता है.’