Maharashtra Bhagyalakshmi Dairy : दूध सभी परिवार की जरुरत हैं. एक गरीब से गरीब से लेकर एक अरबपति के घर में भी दूध की जरुरत पड़ती हैं. दरअसल दूध हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होता हैं. इसमें पाए जाने वाले पौषक तत्व हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद होते हैं. हालाँकि आप आपने कभी सोचा हैं कि अमिताभ बच्चन और सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी के घर दूध किस डेयरी से आता हैं?. आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेगे कि फिल्म स्टार्स के घर आने वाले दूध के फायदे क्या हैं और इसकी कीमत कितनी हैं.
किस डेयरी से आता हैं मुकेश अंबानी के घर दूध (Maharashtra Bhagyalakshmi Dairy)
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक आधुनिक और हाईटेक डेयरी है, जिसका नाम ‘भाग्यलक्ष्मी डेयरी’ (Maharashtra Bhagyalakshmi Dairy) है. मुंबई और इसके आसपास रहने वाले लगभग सभी सेलेब्स के घर इसी डेयरी से दूध आता हैं. मुंबई में रहने वाले अंबानी परिवार से लेकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेता माने जाते वाले अक्षय कुमार के घर भी इसी डेयरी से दूध आता हैं.
ALSO READ: मुकेश अंबानी और रतन टाटा सुबह उठते ही करते हैं ये काम
क्या हैं इस दूध की खासियत
देश के कई सेलेब्स के घर दूध पहुंचाने वाली भाग्यलक्ष्मी डेयरी महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंचर के नजदीक स्थित है. बता दे इस डेयरी में मिलने वाले दूध की कीमत 152 रूपए लीटर हैं. बता दे यह डेयरी 35 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है, जहां लगभग 3000 से अधिक गायें हैं.
डेयरी में होल्स्टीन फ्राइजियन नस्ल की 3000 से अधिक गायें हैं. दरअसल ये स्विट्जरलैंड की नस्ल है. इस नस्ल की गाय की खास बात ये हैं कि एक गाय प्रतिदिन लगभग 25-28 लीटर दूध देती है. बात उनकी कीमत की करे तो इन गायों की कीमत लगभग 90 हजार से 1.5 लाख रुपये तक होती हैं.