बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए बीता एक साल बेहद अद्भुत रहा हैं. उन्होंने अप्रैल 2022 में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ शादी की थी. जिसके बाद उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद भी मिला. इसके आलावा उनकी फिल्मों ने भी पिछले साल अच्छा कारोबार किया. आलिया एक बेहद चुलबुली अभिनेत्री हैं और इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि 30 वर्षीय एक्ट्रेस के इंडस्ट्री में कई दुश्मन भी हैं. आज इस लेख में हम आलिया के 5 ऐसे दुशमनों की सूची लाए हैं, जिनसे उनका 36 का आंकड़ा हैं.
1) कैटरीना कैफ

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक समय अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन जब आलिया ने अभिनेता रणबीर को डेट करना शुरू किया तो दोनों ने बीच खटास आ गई. बताया जाता हैं कि दोनों के बीच दुश्मनी तो खत्म हो गई लेकिन अब पहले जैसी दोस्ती नहीं रही हैं.
2) कंगना रनौत को भी पसंद नहीं करती हैं Alia Bhatt

कंगना रनौत और आलिया भट्ट को कई मौको पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को भिड़ते हुए देखा जा चूका हैं. कंगना जब भी मौका मिलता हैं वह आलिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का मौका नहीं छोडती हैं.
3) श्रद्धा कपूर

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के बीच विवाद हो चूका हैं. सिद्धार्थ को लेकर दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया था. जिसके चलते दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं.
4) सिद्धार्थ मल्होत्रा से हैं Alia Bhatt का 36 का आंकड़ा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं लेकिन जब दोनों का ब्रेअपक हुआ तो दोनों के बीच काफी झगडा हुआ था. जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में खटास आ गई थी.
5) जैकलीन फर्नांडिस

खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी इस सूची में शामिल हैं. बताया जाता हैं कि दोनों के बीच की लड़ाई का कारण भी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रहे हैं.
इन सब के बीच अगर आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अभिनेता रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में नजर आएगी.