भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा हैं. इससे पहले भारत ने शुरूआती 2 टेस्ट मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी डिफेंड कर ली हैं. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल तीसरे टेस्ट से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर दर्शन किए. जिसकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
तीसरे टेस्ट से पहले जहां एक तरफ टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे थे. दूसरी तरफ अक्षर अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ शिव के पवित्र धाम पहुंचे. शादी के बंधन में बंधे अक्षर पटेल, पत्नी मेहा संग फोटो हुई वायरल
अक्षर ने उज्जैन के मंदिर में अपनी पत्नी मेहा के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की. इस दौरान वह उज्जैन के परंपरागत वेश-भूषा में नजर आए. जबकि उनकी पत्नी ने भी पीले रंग की साड़ी पहनी.
जनवरी 2023 में अक्षर पटेल ने की
टीम इंडिया में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा हैं. 23 जनवरी 2023 को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी संग शादी की. इसके आलावा 26 जनवरी को अक्षर ने अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड मेहा पटेल संग सात फेरे लिए.
अक्षर और केएल राहुल के आलावा कुछ दिनों पहले टीम इंडिया स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी अपने मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी की हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इन तीनों क्रिकेटर की शादी की फोटोज शेयर से वायरल हो रही हैं. पहली बार सामने आई अक्षर पटेल की गर्लफ्रेंड की फोटो, जल्द कर सकते हैं शादी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन
अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं और अब तक उन्होने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी खुश भी किया हैं. अक्षर ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचो में एक विकेट अपने नाम की हैं. हालाँकि बल्लेबाजी में सीरीज के अब तक दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. बाए हाथ के बल्लेबाज ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 82 की औसत और 2 अर्द्धशतको की मदद से 164 रन बनाये हैं.