Ajit Agarkar Love Story: पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने साल 1998 में बेहद धमाकेदार तरीके से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस तूफानी गेंदबाज में शुरूआती विकेट लेने के साथ-साथ निचलेक्रम में विस्पोटक बैटिंग करने की भी कला थी. जिसके कारण उन्होंने लगभग एक दशक तक अपना दबदबा कायम रखा.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने एक अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिक्केट में डेब्यू किया और सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के रूप में अपनी विकेट ली. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पूर्व महान गेंदबाज ने अपने करियर में कुल 58 टेस्ट विकेट, 288 वनडे विकेट और 3 टी20I विकेट अपने नाम की. इन सब के बीच आज इस लेख में हम अजीत अगरकर की लव स्टोरी (Ajit Agarkar Love Story) के बारे में जानेगे.
अजीत अगरकर की लव स्टोरी
View this post on Instagram
वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल पेसर में से एक अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के करियर के बारे में सब जानते हैं लेकिन उनकी फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे. मराठी परिवार में जन्में अजीत अगरकर को एक मुस्लिम लड़की से प्यार हुआ और जब बात शादी की आई तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
View this post on Instagram
पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर और फातिमा की पहली मुलाकात साल 1999 में हुई थी. वह उनके दोस्त मजहर की बहन हैं. दरअसल मजहर कई बार अपनी बहन फातिमा को अजीत अगरकर का मैच दिखाने के लिए स्टेडियम लेकर आते थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. जल्द ही दोनों की दोस्ती हुई और बातचीत का दौर शुरू हो गया. इसके बाद कब दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला.
मजहब बना शादी की राह में रोडा
View this post on Instagram
फातिमा और अगरकर के बीच प्यार हो गया था लेकिन दोनों के मजहब अलग थे ऐसे में मुश्किलें तो आनी तय थी. लेकिन इस लव स्टोरी में सबसे अच्छी बात ये रही कि दोनों ने मुश्किलों के बीच हार नहीं मानी और परिवार को राजी किया और फिर दोनों ने शादी कर ली.
9 फरवरी 2002 को अजीत अगरकर और फातिमा ने शादी कर ली थी. हालाँकि इस शादी के बाद क्रिकेटर को आलोचनों का शिकार होना पड़ा था. अब दोनों की शादी को 21 साल हो चुके हैं और ये खूबसूरत कपल एक खुशहाल मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. बता दो अगरकर-फातिमा का एक बेटा भी हैं, जिसका नाम राज हैं.