Ajay Devgn Affairs: अजय देवगन हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. हालाँकि फिल्मी करियर के आलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. अजय ने साल 1999 में अभिनेत्री काजोल से शादी की थी लेकिन एक दिलचस्प बात ये हैं कि शादी से पहले बाद उनके कई कथित अफेयर रहे हैं. आज इस लेख में हम अजय देवगन की लव लाइफ के बारे में जानेगे.
रवीना टंडन (Ajay Devgn Affairs)

अजय देवगन और रवीना टंडन ने दिलवाले, दिव्यशक्ति और ‘एक ही रास्ता’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. इस दौरान फिल्मी पर्दे पर फैन्स उन्हें काफी पसंद करते थे. जिसके बाद असल ज़िन्दगी में भी दोनो के अफेयर की खबरें आने लगी थी. लेकिन फिर अजय की लाइफ में किसी और अभिनेत्री की एंट्री हुई और दोनों अलग हो गए.
करिश्मा कपूर

रवीना टंडन से अलग होने के बाद अजय देवगन का दिल करिश्मा कपूर के लिए धडकने लगा था. दरअसल दोनों जिगर फिल्म में एक साथ नजर आए थे. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. बताया जाता हैं कि अजय अपने फिल्म मेकर्स से उनकी फिल्मों में करिश्मा को साइन करने को लगने लगे थे. करिश्मा कपूर अजय के साथ अफेयर को लेकर काफी सीरियस थी लेकिन इस बार भी शादी से पहले उनका ब्रेकअप हो गया. ALSO READ: काजोल से पहले इन 2 एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे अजय देवगन, इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी
मनीषा कोइराला

धनवान फिल्म के दौरान मनीषा कोइराला और अजय देवगन की लव स्टोरी शुरू हुई थी. दरअसल ये उस समय की बात हैं जब अजय करिश्मा के प्यार में पागल थे. ऐसे में मनीषा का प्यार एकतरफ़ा प्यार बनकर ही रह गया.
कंगना रनौत (Ajay Devgn Affairs)

‘वन्स अपॉन द टाइम इन मुम्बई’ फिल्म में अजय देवगन के साथ कंगना रनौत नजर आई थी. फिल्म में दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए थे. बताया जाता हैं कि उनका ये ऑफस्क्रीन रोमांस ऑफस्क्रीन में बदल गया था. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ये तब की बात हैं जब अजय काजोल से शादी कर चुके थे. ऐसे में दोनों के अफेयर में बारे में जब काजोल को भनक लगी तो उन्होंने दोनों अलग रहने की धमकी दे डाली थी.
काजल अग्रवाल

सिंघम फिल्म में साथ नजर आई अभिनेत्री काजल अग्रवाल का नाम भी अजय देवगन के साथ जुड़ा हैं लेकिन दोनों के कथित अफेयर की चर्चा कुछ ही दिनों में खत्म हो गई थी.
इलियाना डिक्रूज

इलियाना डिक्रूज और अजय देवगन का कथित अफेयर काफी सीरियस रहा हैं. एक समय ऐसा था जब फिल्मी गलियारें में रोज़ दोनों के अफेयर की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं और इससे अजय की मैरिड लाइफ काफी प्रभावित हो रही थी. जिसके बाद अजय ने समझदारी दिखाती हुए इलियाना से दूरियां बना ली. ALSO READ: BREAKING: ‘अजय देवगन हैं इलियाना डिक्रूज के होने वाले बच्चें के पिता’ खुलासे से सोशल मीडिया में मचा हडकंप
रकुलप्रीत सिंह (Ajay Devgn Affairs)

‘दे दे प्यार दे’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और रकुल के अफेयर में खूब सुर्खियाँ बटौरी थी लेकिन फिल्म रिलीज के साथ अफेयर की खबरों पर विराम लग गया.