90 के दशक की सबसे फेमस और सफल जोड़ियों में एक अजय देवगन और काजोल ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं. दरअसल ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तो हिट रही ही इसके आलावा असल लाइफ में भी दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार रही.
अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी 1999 में धूमधाम से शादी की थी. अजय-काजोल की 24वीं सालगिरह के मौके पर आज हम इस लेख में दोनों की लव स्टोरी के एक ऐसे पहलू के बारे में जानेगे, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे. हॉट दिखने के लिए न्यासा देवगन ने पहना ऐसा ब्लाउज जिसे देख भड़क गए अजय देवगन
काजोल और अजय देवगन का स्वाभाव एकदम विपरीत हैं लेकिन उपर वालें ने दोनों के बीच जन्मों-जन्मो का रिश्ता बना दिया. एक तरफ काजोल इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली अभिनेत्री मानी जाती हैं. दूसरी तरफ अजय देवगन बेहद शांत और सीरियस रहने वाले इंसान हैं लेकिन फिर भी दोनों की जोड़ी सुपरहिट हैं.
बताया जाता हैं कि साल 1995 में हलचल फिल्म के सेट पर काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद अजय ने फैसला कर लिया था कि वह काजोल से फिर कभी नहीं मिलेंगे. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. फिल्म में साथ काम करने के दौरान दोनों की पहले बातचीत शुरू हो गई और जल्द ही दोनों दोस्त बन गए.
एक समय ऐसा आया था कि दोनों की दोस्ती इतनी मजबूत हो गई कि अजय देवगन अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी बात काजोल के साथ शेयर करने लगे. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ये उस समय की बात हैं जब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में किसी और को डेट कर रहे थे. फिर ऐसा हुआ कि दोनों का ही ब्रेकअप हो गया. अजय देवगन और शाहरुख खान में से कौन हैं ज्यादा मेहनती? काजोल ने दिया जवाब
ब्रेकअप के बाद काजोल और अजय को फिर से एक फिल्म में साथ काम करने का मौका मिला और इस बार दोनों की दोस्ती आगे बढ़ गई. दरअसल अब दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी लेकिन शुरूआती 4 सालों तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लोगों से से छुपाकर रखा.
4 साल की डेटिंग के अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी कर ली और वर्तमान में दोनों के दो बच्चें हैं. उनकी बेटी का नाम न्यासा देवगन हैं जबकि बेटे का नाम युग देवगन हैं.