पूर्व मिस वर्ल्ड और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने कुछ समय पहले अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपने बचपन की फोटो शेयर की थी. फोटो में वह अपने स्कूल की फ्रेंड्स के साथ बैठी हैं. बताया जा रहा हैं कि ये तस्वीर तब की है जब वह सिर्फ 6 साल की थीं. मतलब वे आराध्या के उम्र की थीं.
मजेदार बात ये हैं कि फोटो में ऐश्वर्या एकदम अपनी बेटी आराध्या बच्चन की तरह दिखाई दे रही हैं. ये रोचक बात ये हैं कि उनका हेयरस्टाइल भी हुबहू आराध्या से मिलता हैं. यहाँ तक की उन्होंने अपनी लाड़ली की तरह हेयरबैंड भी लगाया हुआ हैं. ऐश्वर्या ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “ग्रेड 1, आराध्या के बराबर उम्र”. एक्ट्रेस की ये फोटो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मिसेज बच्चन ने अपने स्कूल की एक अन्य फोटो भी शेयर की. जिसमे वह अपनी फ्रेंड्स के साथ दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाया था. हालाँकि वह इस पर ज्यादातर अपनी बेटी की फोटो ही शेयर करती रहती हैं.
ऐश्वर्या और आराध्या की फोटो देखकर कोई भी आसानी से कह सकता हैं कि बेटी हुबहू अपनी माँ की कार्बन कॉपी हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कारपेट पर चलने से पहले ऐश्वर्या की बेटी को किस करते हुए फोटो काफी वायरल हुई थी. हालाँकि माँ-बेटी कि लिप-किस वाली फोटो की कुछ लोगों ने आलोचना भी की थी.
मम्मी-पापा के साथ आराध्या की फोटो.