AI Photos: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. दरअसल AI ऐसी चीज़ है जो कई मामलों में इंसानी दिमाग से काफी निकल चुकी हैं. चाहे कोई प्रोग्राम हो या क्रिएटिविटी अब AI के सामने सब फेल हैं. इसी बीच आज इस लेख में AI द्वारा बनायीं गई कुछ ऐसी फोटोज लाए हैं. जिसमे ये दिखाया गया हैं कि आपके कुछ फेवरेट क्रिकेटर्स अगर मोटे हो जाए तो वो कैसे दिखेंगे.
1) हार्दिक पांड्या (AI Photos)

आईपीएल टीम गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी छाए रहते हैं. अगर ये खिलाड़ी मोटा हो गया तो कुछ इस तरह दिखाई देगा. ALSO READ: AI ने बनाई पीएम मोदी से लेकर दुनिया के बड़े नेताओं की रॉकस्टार फोटोज
2) विराट कोहली

दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली को भी आर्टिस्ट सिद्धार्थ ने दिखाया हैं कि वह होते होने के बाद कैसे दिखाई देंगे.
3) एमएस धोनी

एमएस धोनी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं लेकिन वह अब भी आईपीएल खेल रहे थे. सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक धोनी मोटे होने के बाद कुछ ऐसे नजर आएंगे. ALSO READ: AI ने बनाई 21 साल के श्रीराम की फोटो, प्रभु के दर्शन पाकर खुश हुए लोग
4) रोहित शर्मा (AI Photos)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वजन अन्य क्रिकेटरों की अपेक्षा काफी ज्यादा हैं. सिद्धार्थ के अनुसार वजन ज्यादा बढ़ने के बाद रोहित शर्मा ऐसे दिखाई देंगे.
5) रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा एक फिटनेस फ्रिक क्रिकेटर माने जाते हैं लेकिन आर्टिस्ट सिद्धार्थ की कल्पना के अनुसार ये क्रिकेटर मोटा होने के बाद ऐसा दिखाई देगा.
6) गौतम गंभीर

गौतम गंभीर आईपीएल से बतौर खिलाड़ी संन्यास ले चुके लेकिन वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ बतौर मेंटर अब भी जुड़े हुए हैं. ALSO READ: 200 साल बाद कुछ ऐसा दिखेगा प्रयागराज? AI की मदद से बनाई PHOTOS जीत रही हैं सभी का दिल
7) युवराज सिंह (AI Photos)

टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहें जाने वाले युवराज सिंह जन कैंसर के ठीक होकर वापसी क्रिकेट के मैदान पर लौटे थे तब वह मोटे हो गए थे. आर्टिस्ट सिद्धार्थ ने AI की मदद से दिखाया हैं कि युवी मोटे होने के बाद कैसे दिखाई देंगे.