मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक पिछले एक महीने में 3 बच्चों के पिता बन चुके हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुडवा बच्चों को जन्म दिया हैं. इससे पहले उनका एक बेटा था. इसके आलावा अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने भी एक बेटे को जन्म दिया हैं. हालाँकि इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि यूट्यूबर ने अपने तीनों बच्चों का नाम मुस्लिम रखा हैं.
तीनों बच्चों का मुस्लिम नाम रखने के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा हैं. इसी बीच उन्होंने अब अपने बच्चों का नाम बदल दिया हैं.
बच्चों का नाम मुस्लिम रखने के कारण ट्रोल हुए अरमान मलिक

पायल ने जो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हैं, उनका नाम अयान और तूबा रखा गया हैं जबकि कृतिका ने बेटे का नाम जैद रखा गया था. दरअसल अरमान को जैद और तूबा नाम में कारण सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होना पड़ रहा हैं. दरअसल लोगों का कहना हैं जब उनकी दोनों पत्नियाँ हिन्दू हैं तो उन्होंने तीनों बच्चों का नाम मुस्लिम क्यों रखा हैं?. ALSO READ: अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच हुई हाथापाई, पायल को मारने के लिए दौड़ी कृतिका.. वीडियो
अरमान के फैन्स लगातार उन्हें बच्चों का नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच फॉलोअर्स की सलाह को मानते हुए उन्होंने नाम बदलकर हिन्दू नाम रख दिए हैं. हाल ही में पायल ने अपनी लेटेस्ट वीडियो में बच्चों के नए नामों का खुलासा किया हैं.
अरमान मलिक ने बदल डाला जैद और तूबा का नाम
पायल ने अपनी लेटेस्ट वीडियो में खुलासा किया हैं कि उन्होंने अपनी बेटी तूबा और कृतिका के बेटे ज़ैद का नाम बदलकर एक हिन्दू नाम रख दिया हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने बच्चों का नामकरण कर लिया हैं.
पायल ने खुलासा किया कि जैद का नाम प अक्षर से निकला था. जिसके कारण वह बेटे का नाम पार्थ रखने वाली हैं हालाँकि अरमान ये कहते हैं कि वह बेटे का नाम पृथ्वी रखेंगे. पायल ने बताया कि तूबा का नाम क से निकला हैं. ऐसे में कियारा और काशवी में से एक नाम फाइनल किया जाएगा. ALSO READ: अरमान मलिक ने पत्नी पायल को पीछे से पकड़ा, दूसरी पत्नी कृतिका ने जड़ दिया तमाचा, वीडियो वायरल