देश के महानगरों में अब ऑनलाइन चालान का चलन काफी बढ़ गया हैं. इससे ट्रैफिक पुलिस को काफी सहायता भी मिलती हैं लेकिन कई मौके देखने को मिले हैं. जब मोटर चालकों का गलत चालान भी कट जाता है. हाल ही में बेंगलुरु, कर्नाटक के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन चालान हो गया और उसने पुलिस से सबूत मांग लिया. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने ऐसा जवाब दिया जोकि अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
स्कूटर के मालिक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर बेंगलुरु पुलिस और बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग कर सबूत मांग लिया. दरअसल उसका कहना था कि उसने हेलमेट पहना हैं या नहीं, इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है.

इसके बाद युवक ने पुलिस के सामने उचित सबूत देने या चालान रद्द करने की मांग कर डाली. इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका पहले भी गलत चालान काटा जा चुका है और इस बार जब तक उन्हें उचित सबूत नहीं मिल जाता, तब तक वह जुर्माना नहीं भरेंगे.

ट्वीट में स्कूटर मालिक ने चालान की फोटो भी लगा दी. इसके जवाब में बेंगलुरु पुलिस ने घटना की बिना काटे क्रॉप की हुई फोटो अपलोड की, जिसमें स्पष्ट रूप से स्कूटर मालिक बिना हेलमेट के दिख रहा है. दरअसल पुलिस ने पहले मालिक को रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से दिखाने के लिए फोटो को क्रॉप किया था. बेंगलुरु पुलिस के जवाब के बाद स्कूटर मालिक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर अब इस पूरे मामले के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बैंगलोर पुलिस के जवाब देखकर कई लोग ट्विटर पर ट्रैफिक पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. इसके आलावा स्कूटर मालिक द्वारा ट्वीट डिलीट करने के बाद यूजर उसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं और उसके ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं.