2 दिनों की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री(Foreign Minister of Pakistan) बिलावल भुट्टो(bilaval Bhutto) अपने भारत दौरे को लेकर काफी चर्चा में बने रहे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की भारत में खूब खातिरदारी अच्छे से की गई लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में एक महिला भी रही। जो बिलावल भुट्टो के साथ भारत आई थी। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर बिलावल भुट्टो के साथ यह महिला जो भारत आई वह कौन थी।
Bilawal Bhutto के साथ पाकिस्तानी जर्नलिस्ट sumaira khan भारत आई

बता दें कि गोवा में 4 और 5 मई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का आयोजन हुआ था। जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अपने साथ पाकिस्तान की पत्रकार सुमेरा को लेकर के आए थे। जो पाकिस्तान की समा टीवी की जर्नलिस्ट है। वह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
समा टीवी की जर्नलिस्ट है sumaira khan

सुमैरा खान पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी की मशहूर पत्रकार है। उनके सोशल मीडिया पर बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पांच लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं और वह अक्सर भारत विरोधी बयान देकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हमेशा ही भारत के खिलाफ आग उगलती हैं।
तेजतर्रार पत्रकार है सुमैरा खान
सुमैरा काबुल एनालिस्ट डिफेंस के अलावा फॉरेन अफेयर्स, नेशनल सिक्योरिटी की पत्रकारिता करती हैं। उनका लिंकडइन प्रोफाइल भी है। जिसके मुताबिक व पंजाब कॉलेज ऑफ कॉमर्स रावलपिंडी से उन्होंने पढ़ाई की है। वो एक तेज तर्रार पत्रकार है।
इंडियन क्रिकेटर हरभजन के साथ हुई थी तकरार
भारत आई पत्रकार सुमैरा खान हरभजन सिंह को लेकर काफी ट्रोल हो चुकी है। उन्होंने रोने वाला इमोजी लगाकर हरभजन को ट्रॉल किया था। हरभजन ने आमिर को फिक्सर और अपने देश के लिए दाग बताते हुए वीडियो पोस्ट किया था। जिसको सुमैरा ने भी ट्वीट करते हुए उनका मजाक उड़ाने वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा रोते हुए हरभजन सिंह। हरभजन ने इसका जवाब दिया और उन्होंने लिखा उड़ता तीर अपनी तरफ मत मोड़ो अपना काम करो और बकवास मत करो।
ये भी पढ़ें-Lionel Messi से लेकर Ronaldo तक ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट