Aditya Singh Rajput Passed Away: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल स्प्लिट्सविला फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया हैं. बताया जा रहा हैं कि आदित्य का दोस्त अंधेरी वाला घर से हॉस्पिटल ले गए, जहाँ पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया.
बता दे आदित्य सिंह एक मशहूर एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर थे. सिर्फ 32 साल की उम्र में उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो आदित्य सोमवार(22 मई) को अपने अंधेरी वाले घर के बाथरूम में मृत पाए गए.
आदित्य के एक दोस्त को आदित्य के निधन के बारे में सबसे पहले पता चला. दरअसल बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर आदित्य का मकान है, जहां उनका शव मिला. दोस्त को जैसे ही आदित्य की मौत के बारे में पता चला वैसे ही उन्होंने बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ALSO READ: Madhuri Dixit’s mother passes away: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बाथरूम में मिला शव (Aditya Singh Rajput Passed Away)

आदित्य सिंह की लाश उनके घर के बाथरूम में मिली. दरअसल एक्टर का रूममेट जब सुबह घर पहुंचा तो आदित्य बाथरूम में गिरे पड़े थे. बता दे 32 वर्षीय एक्टर दिल्ली के रहने वाले हैं, हालाँकि वह बीतें कई सालों से मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में स्थित लश्करिया हाइट्स नाम की बिल्डिंग में रह रहे थे.
आदित्य के निधन की खबर मिलने के बाद ओशियारा पुलिस की टीम एक्टर के घर पहुंचकर मौत के कारण की जांच कर रही हैं.
आदित्य सिंह राजपूत का करियर (Aditya Singh Rajput Passed Away)

आदित्य ने साल 2008 में आदी किंग फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आए लेकिन उन्होंने साल 2016 में स्प्लिट्सविला 9 में आने के बाद लोकप्रियता मिली थी. ALSO READ: सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा