इंटीमेट सीन : पूरे विश्व में शायद ही कोई ऐसी महिला हो जो अपने पति को दूसरी औरत के साथ देख सकती हो। कुछ ऐसे टीवी और बॉलीवुड की हसीनाओं के साथ है जिन्होंने अपने पति के करियर में बहुत ही ज्यादा सपोर्ट किया लेकिन ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन पर उन्होंने जमकर बवाल काटा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अभिनेत्रियों से रूबरू करवाएंगे।
माही विज(mahi vij)
माही विज जय भानुशाली की वाइफ है । जय हेट स्टोरी टू में नजर आए थे। उनके साथ सुरवीन चावला थी। जिसमें काफी बोल्ड सीन थे। जो माही बिल्कुल पसंद नहीं आया और दोनों के बीच में बात इतनी बिगड़ गई तलाक तक मामला आ गया। हालांकि जय की वाइफ माही ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

तीजे सिद्धू(teeje sidhu)

करणवीर बोहरा काफी जाने-माने टीवी के अभिनेता है। उनकी वाइफ तीजे सिद्धू उनकी फिल्म 3डी देखकर बहुत ही परेशान हो गई। और इन दोनों के बीच में अनबन होने लगी। हालांकि इस फिल्म के डायरेक्टर के मनाने पर पर वह मान गई।
काजोल(Kajol)

मशहूर अभिनेत्री काजोल काजोल खुद फिल्मों में काम कर चुकी हैं । बावजूद इसके जब उनके पति की अजय देवगन फिल्म शिवाय में लिप लॉक सीन को फिल्माया थे। तब इन दोनों के बीच में अनबन होने लगी थी काजोल के हावभाव भी बदल गए थे तब जाकर अजय देवगन उनसे माफी मांगी थी।
देबिना बनर्जी(Debina Banerjee)

गुरमीत चौधरी की वाइफ देबिना बनर्जीऔर गुरमीत की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं। फिल्म वजह तुम हो में गुरमीत ने सना खान के साथ लिप लॉक सीन किया था जिसको लेकर देबिना बनर्जी और गुरमीत के बीच काफी लड़ाई हुई थी।
नीलम(Neelam)

समीर सोनी की वाइफ नीलम उनके साथ बहुत अनबन हो गई थी क्योंकि समीर ने एक सीरीज में इंटीमेट सीन दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी।
कृतिका सेंगर(Kritika Sengar)

कृतिका सेंगर अपने पति निकितन धीर को लेकर बहुत पॉजिटिव है ।और ऑनस्क्रीन रोमांस करके देखना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर पति सैफ अली खान को लेकर बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव है और सैफ अली खान ने एक फिल्म में लिप लॉक सीन किया था। जिसकी वजह से इन दोनों ने तय किया था कि आप कभी भी लिप लॉक सीन के लिए कभी हामी नहीं भरेंगे।
नेहा स्वामी(Neha Swami)

नेहा स्वामी के पति अर्जुन बिजलानी है इन दोनों की स्मार्ट जोड़ी हर किसी को पसंद है। अर्जुन ने इंटीमेट सीन पर कहा था कि उन्हें बुरा नहीं लगता लेकिन उनकी वाइफ को पसंद नहीं।
ये भी पढ़ें-The Kapil Sharma Show में नहीं बुलाने पर भूमिका चावला ने तोड़ी चुप्पी, कपिल पर सादा निशाना