कियारा आडवाणी आज (31 जुलाई) अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. ये अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के कारण हमेशा चर्चाओं में रहती हैं. इन दिनों कियारा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप के कारण भी छाई रहती हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम कियारा की नेट वर्थ और करियर के बारे में जानेगे. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप को लेकर आई बड़ी खबर, अब ये काम करने जा रहा है ये कपल
कियारा आडवानी की नेट वर्थ
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री कियारा आडवानी आज इंडस्ट्री की सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अभिनेत्री में एक बन चुकी हैं. Acknowledge वेबसाइट के अनुसार कियारा की कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 23 करोड़ के बराबर हैं. उनकी कमाई का प्रमुख स्रोत फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए से आता हैं. कियारा आडवाणी के 10 बोल्ड फोटोस देख आपके भी छूट जायेगे पसीने
कियारा एक फिल्म के लिए लगभग 2 से 3 करोड़ रूपए की फ़ीस लेती हैं. हालाँकि बताया ये जा रहा हैं कि भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फ़ीस बढ़ा दी थी. कियारा वर्तमान में 6 ब्रांडों के विज्ञापन करती हैं. जिनमें ब्रैंडज़ स्टॉर्म इंडिया (हैंडबैग ब्रांड), हाउसिंग डॉट कॉम, पॉन्ड्स, लिम्का शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री आमतौर पर एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक करोड़ की फ़ीस लेती हैं.
कियारा आडवानी का घर और कार कलेक्शन
Advertisement

Advertisement
कियारा का मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रूपए बताई जाती हैं. इसके आलावा अभिनेत्री को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक हैं. वतर्मान में उनके कार कलेक्शन में एमडब्ल्यू X5, मर्सिडीज-बेंज ई220डी और बीएमडब्ल्यू 530डी हैं, इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों रूपए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं कियारा आडवानी