फिल्म केजीएफ स्टार यश इस समय देश के सभी प्रसिद्ध सितारों में से एक हैं. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन वह एक एक्टर के साथ-साथ बहुत अच्छे पिता भी हैं. हाल ही में यश की पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा भी नजर आ रहा है. बाप बेटे के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

राधिका पंडित द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उनका बेटा यथर्व यश से किसी बात पर नाराज हैं और वह यह बात नहीं मान रहा है कि उनके डैडी गुड बॉय हैं. राधिका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यश अपनी बेटे को बार-बार यह बोल रहे हैं कि डैडी गुड बॉय हैं. लेकिन उनका बेटा बार-बार उनकी बात से इंकार कर रहा है और वह कह रहा है कि उनके डैडी बैड बॉय हैं. यश ने अपनी तारीफ करवाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.
वहीं दूसरी ओर जब यथर्व से उनकी मम्मा के बारे में पूछा जाता है तो वह तुरंत जवाब देते हैं मम्मा गुड गर्ल है. आखिरकार जब यश कहते हैं कि वह बेस्ट हैं तो यथर्व इस बात का तुरंत से जवाब देते हैं- नहीं. यथर्व की मां राधिका ने अपनी तारीफ पर खुश होते हुए यह वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा ‘फैसला आ चुका है’.

राधिका और यश की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में एक दूसरे से शादी की थी. साल 2018 में वह एक बेटी के माता-पिता बने जिसका नाम उन्होंने आयरा रखा और साल 2019 में उनके बेटे यथर्व का जन्म हुआ. राधिका ने 6 जुलाई को अपनी 500 वीं फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. राधिका की इस फोटो में उनके परिवार का बहुत ही प्यारा सा पोट्रेट था. इस पोट्रेट में यश और राधिका के साथ-साथ उनके दोनों बच्चे भी नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राधिका कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. साल 2007 में यश और राधिका की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी. इसमें दोनों ने साथ में काम किया था. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. यश और राधिका ‘ड्रामा’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’ जैसी कई हिट कन्नड़ फिल्मों में भी साथ में काम कर चुके हैं. राधिका ने अपने दोनों बच्चों के जन्म के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. और अभी तक उन्होंने अपने कम बैक की घोषणा नहीं की है.
View this post on Instagram
यश की बात करें तो साल 2022 में उनकी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म है. प्रशांत नील की इस फिल्म के बाद यश के फैंस अब जल्दी ही उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.