रामायण की ‘माता सीता’ का किरदार निभाने वाली ऐसी कई Actresses रही, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के चलते माता सीता का किरदार निभाया, जिसे उनके फैंस द्वारा सराहा भी गया। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी अभिनेत्रियां रही, जिन्होंने माता सीता का किरदार निभाने में अहम भूमिका अदा की।
कृति सेनन

फिल्म ‘आदि पुरुष’ में कृति सेनन सीता का किरदार निभाते नजर आएंगी। जिसके लिए मेकर्स द्वारा एक नए मोशन पोस्टर को लॉन्च किया गया है। इस फिल्म में कृति का किरदार हिंदू पौराणिक कथा रामायण की सीता से प्रेषित है, जिसमें भारतीय इतिहास की सबसे सम्मानित महिलाओं में शामिल माता सीता जिन्हें समर्पण, निस्वार्थ, बहादुरी और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है उनका किरदार कृति सेनन निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राघव प्रभास की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस के लिए लड़ते नजर आएंगी। उनका यह अटूट प्रेम दर्शकों को आध्यात्मिकता और भक्ति की और ले जाएगा।
दीपिका चिखलिया

सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली दीपिका चिखलिया को माता सीता के इतिहास में इतनी अधिक लोकप्रियता प्राप्त हो गई, कि आज लोग उन्हें सच में माता सीता ही समझने लगे हैं। जी हां रामानंद सागरू की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया सभी लोगों की आंखों में इस कदर समा गई है कि लोग उन्हें असली में राम और सीता ही समझने लगे हैं। दीपिका चिखलिया को इस सीरियल से काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई।
स्मृति ईरानी

इन Actresses ने निभाया ‘माता सीता’ का किरदार
रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी रामायण जिसका प्रसारण साल 2001 में किया गया था, उसमें माता सीता का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था। लेकिन रामानंद सागर की रामायण का जादू लोगों के दिलों दिमाग पर इस कदर छाया हुआ था, कि इस रामायण को लोगों के बीच इतनी अधिक लोकप्रियता नहीं मिल सकी, लेकिन स्मृति ईरानी कि रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस रामायण से अच्छी खासी पहचान बन गई थी।
Read Also:-Bollywood Celebs Childhood Photo: आपने पहचाना स्कूल की ग्रुप फोटो में मौजूद स्टार्स कौन हैं?
देबीना बनर्जी

इन Actresses ने निभाया ‘माता सीता’ का किरदार
रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर की नई निर्देशित रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली देबीना बनर्जी भी अपने इस टीवी सीरियल से बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रही। साल 2008 में देबीना बनर्जी माता सीता के किरदार में नजर आई, जिसे लोगों ने जमकर सराहा। इसी सीरियल में भगवान राम का किरदार निभा रहे गुरमीत चौधरी से उन्होंने साल 2011 में शादी कर ली।
मदिराक्षी मुंडले

इन Actresses ने निभाया ‘माता सीता’ का किरदार
साल 2015 में टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में माता सीता का किरदार मदिराक्षी मुंडले और श्री राम का किरदार अभिनेता आशीष शर्मा द्वारा निभाया गया। इस धारावाहिक में अपनी एक्टिंग को लेकर मदिराक्षी को लोगों के द्वारा जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। लोगों का कहना है, कि शूटिंग के दौरान उन्हें अपने संवाद भी ठीक से नहीं याद हो पाते थे। जब रावण माता सीता का अपहरण करने आया, उस दौरान भी उनके चेहरे पर मुस्कुराहट रही जिसके चलते उन्हें लगातार लोगों की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
नेहा सरगम

साल 2012 में निर्देशित रामायण में माता सीता का किरदार टीवी की मशहूर अभिनेत्री नेहा सरगम द्वारा निभाया गया, जिसमें उनके किरदार को लोगों के द्वारा तनिक भी पसंद नहीं किया गया। इन्हीं कारणों के चलते यह धारावाहिक काफी अधिक दिनों तक नहीं टिक सका।
शिव्या पठानिया

इन Actresses ने निभाया ‘माता सीता’ का किरदार
टीवी के सीरियल ‘राम सिया के लव कुश’ में शिव्या पठानिया ने माता सीता का किरदार निभाया, जिसमें हिमांशु सोनी भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आए। इस सीरियल को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता नजर आई। माता सीता के किरदार में इस अभिनेत्री ने बहुत ही शानदार काम किया है।
शिल्पा मुखर्जी

मशहूर अभिनेता संजय खान द्वारा 1997 में निर्देशित ‘जय हनुमान’ में माता सीता का किरदार अभिनेत्री शिल्पा मुखर्जी ने निभाया, जोकि साल 2000 तक ही चल सका। यह धारावाहिक भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान पर आधारित था, जिसके चलते शिल्पा काफी अधिक समय तक अभिनय की दुनिया का हिस्सा नहीं रह सकी।