बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान को दिलदार इंसान माना जाता हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई लोगों का करियर बनाया हैं. इसके आलावा ये अभिनेता अपने परिवार के काफी करीब हैं. सलमान दिग्गज राइटर सलीम खान के बेटे हैं और उनके दो अन्य भाई भी इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता हैं. लेकिन आज इस लेख में हम सल्लू के परिवार के 7 ऐसे सदस्यों के बारे में जानेगे, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
1) निर्वाण खान और योहान खान
सलमान खान के भतीजे और उनके छोटे भाई सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान और योहान खान मीडिया से दूरियां बनाए रखते हैं. सलमान का अपने भतीजों से बेहद करीबी रिश्ता हैं.
2) सीमा सचदेव खान
Advertisement
3) एलिजा अग्निहोत्री

4) अरहान खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद अरहान अपनी माँ के साथ रहते हैं.
5) सलमा खान
कई लोगों को ये लगता हैं कि सलमान खान एक्ट्रेस हेलेन के बेटे हैं लेकिन असलियत ये हैं कि उनकी माँ सलमा खान हैं. हालाँकि सलमान अपनी दोनों मां से काफी प्यार करते हैं.
6) गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का नाम इस सूची में काफी हैरानी वाला हैं. दरअसल सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी जिस परिवार में हुई हैं. उसी परिवार में गंभीर की बहन की बहन राधिका की भी शादी हुई हैं. ऐसे में सलमान और गंभीर के बीच भाई जैसा रिश्ता हैं.
7) स्वेता रोहिरा
सलमान की एक मुहंबोली बहन भी हैं, जिसका नाम स्वेता रोहिरा हैं. सलमान अपनी इस बहन को भी सगी बहन की तरह प्यार करते हैं. स्वेता ने अभिनेता पुलकित से शादी की थी लेकिन एक साल से पहले ही दोनों अलग हो गए थे.