मनोरंजन जगत की दुनिया बेहद रंग रंगीली हैं. इसमें चकाचौंध भरी लाइफ तो हैं लेकिन इसके पीछे के नुक्सान बेहद कम लोगों को पता होगा. दरअसल यहाँ फिल्मों की तरह रिश्ते बनते हुए बिगड़ते हैं. इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी शादी जिंदगीभर निभाई हैं जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कई बार शादियाँ की और फिर भी अकेले हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम एक ऐसे फनकार की बात करेंगे, जिसकी मधुर आवाज सुनकर दिल को सुकून मिलता हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा की.
अनूप जलोटा की जबदरस्त सिंगिंग किसी से छिपी नहीं हैं. हालाँकि उनकी पर्सनल लाइफ बेहद रंग रंगीली रही हैं. दरअसल 69 साल के दिग्गज सिंगर ने 3 शादियाँ की हैं. आज इस लेख में हम अनूप की शादी और अफेयर्स के बारे में जानेगे. ‘जिंदगी ना मिलेगा दोबारा 2’ में ऋतिक रोशन का किरदार निभाएंगे अनूप जलोटा?
सोनाली सेठ

अनूप जलोटा ने पहली शादी सोनाली सेठ नाम की एक गुजराती लड़की से की थी. दरअसल परिवार वालें इस शादी एक खिलाफ थे, जिसके चलते दोनों ने भागकर शादी की थी. इस शादी की सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि सोनाली अनूप की शिष्य थी और उनसे संगीत सीखने आती थी. जोकि बाद में सिंगर बन गई .शादी के बाद सोनाली और अनूप की जोड़ी म्यूजिक कार्यक्रम में जान हुआ करती थी लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया.
बीना भाटिया

अनूप जलोटा ने दूसरी शादी अपने माता-पिता की मर्जी से बीना भाटिया नाम की लड़की से की थी. लेकिन इस बार उनकी ये शादी ज्यादा नहीं चली और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा
मेघा गुजराज

अनूप जलोटा ने तीसरी शादी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी मेघा गुजराल से की थी. दरअसल अनूप से शादी करने से पहले मेघा ने मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी की थी. अनूप और मेघा का एक बेटा भी हैं जिसका नाम आर्यमन हैं. लेकिन इस बार भी अनूप की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और मेघा की किडनी खराब हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में मेधा की मौत हो गई. पब्लिसिटी के लिए इन 6 टीवी स्टार्स ने रचाई शादी… पोल खुलने पर हुई बेइज्जती
जसलीन मथारू संग रहा कथित अफेयर

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू बिग बॉस 12 में प्रतियोगी थे. इस दौरान दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. दरअसल शो के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. दोनों की एक सबसे दिलचस्प बात ये थी जसलीन और अनूप की उम्र में 37 साल का फासला था.