देश : प्रत्येक इंसान का एक सपना होता है कि वह अपना एक घर बनाए लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा हो जाए ऐसा संभव नहीं कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो होम लोन लेकर अपना घर बसाने के बारे में सोचते हैं लेकिन उनका आधा जीवन ही लोन चुकाते- चुकाते खत्म हो जाता है और वह आनंद भी नहीं उठा पाते जिसकी वह कल्पना करते हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर अगर आप सिर्फ बस जाएंगे तो आपको बिना पैसे खर्च किए घर और गाड़ी सब कुछ मिल जाएगी। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके शहरों की आबादी बेहद कम होने के कारण वहा की सरकार उन शहरो की जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर रही है, जिसके चलते आपका विदेश में बसने का सपना भी पूरा हो जाएगा और इसके लिए वहां की सरकार से आपको पैसे भी मिलेंगे जिससे आप अपना व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन से देश हैं जहां बसने के लिए वहां की सरकार से हमें लाखों रुपए भी मिलेंगे।
स्विटजरलैंड

स्विजरलैंड के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा, भला स्विट्जरलैंड को कौन नहीं जानता होगा, जिसे दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है। लेकिन इसी स्विट्जरलैंड में एक छोटा सा Albinen नामक गांव है, जिसमें बसने के लिए वहां की सरकार लोगों को पैसे भी देती है। अगर 45 वर्ष से कम उम्र के लोग उस गांव में जाकर बसते हैं, तो वहां की सरकार द्वारा उन्हें लगभग 20 लाख रुपए दिए जाते हैं। वही अगर कोई कपल वहां जाकर बसने के बारे में विचार करता है, तो वहां की सरकार द्वारा उसे 40 लाख रुपए की धनराशि दी जाती है। इसके साथ-साथ अगर आपके बच्चे हैं तो बच्चों के लिए भी वहां की सरकार 8 लाख रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से देने को तैयार रहती है। लेकिन इसके साथ ही एक शर्त यह भी है, कि पैसे लेने के बाद कोई भी व्यक्ति उस जगह को 10 साल से पहले नहीं छोड़ सकता है।
इटली

यूरोप के एक देश इटली के के बारे में भी सभी जानते ही होंगे। वहीं इटली में Presicce नाम की एक जगह है। जहां बसने के लिए भी वहां की सरकार द्वारा लोगों को रुपए दिए जाते हैं। जी हां वहां बसने के लिए वहां की सरकार 25 लाख रुपए तक की धनराशि लोगों को देने के लिए तैयार हो जाती है, ऐसा इसलिए किया जाता है कि वहां के अधिकतर लोग वृद्ध हो चुके हैं और आबादी न बढ़ पाने के कारण जनसंख्या भी बहुत कम है जिसके चलते वहां की सरकार द्वारा वहां बसने के लिए लाखों रुपए दिए जाते हैं।
ग्रीक आईलैंड

ग्रीक आइलैंड का नाम भी आप पहले सुन चुके होंगे, वहां Antikythera जगह पर अगर कोई बसने के लिए तैयार हो जाता है, तो वहां की सरकार द्वारा उस व्यक्ति को अगले 3 सालों तक प्रत्येक महीने 50 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में इस आईलैंड पर मात्र 50 लोग ही निवास करते हैं।
स्पेन

स्पेन के माउंटेन क्षेत्र में Ponga नामक एक छोटा सा गांव है, जिसकी जनसंख्या बहुत कम होने के कारण सरकार द्वारा युवा कपल्स को बसने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार यहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और युवा नागरिकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लोकल अथॉरिटी के तौर पर प्रत्येक कपल को यहां बसने के लिए 1.5 लाख रुपए की धनराशि देती है। इसके साथ ही अगर इस कपल के बच्चे यहां जन्म लेते हैं तो उनके बच्चों के लिए भी सरकार द्वारा अथॉरिटी की तरफ से दो लाख रुपए की धनराशि दी जाती है।
अमेरिका

ठीक ऐसे ही अमेरिका के अंतर्गत आने वाली एक जगह Alaska में बसने के लिए भी लोगों को सरकार की तरफ से धनराशि दी जाती है। इसके पीछे का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है, कि यहां रहने वाले लोगों की जनसंख्या बेहद कम है। इसका मुख्य कारण यह है की बर्फ और ठंड के चलते यहां लोग बसने को तैयार नहीं होते हैं, लेकिन जो भी व्यक्ति इस जगह पर बस जाए, उसे सरकार की तरफ से हर साल 1.5 लॉक रुपए की धनराशि दी जाती है लेकिन इससे पहले सरकार की इस जगह को लेकर एक सबसे बड़ी शर्त यह है कि आपको इस स्थान पर भी कम से कम 1 वर्ष अवश्य रहना पड़ेगा।
Read Also:-Nita Ambani की खूबसूरती बढाने में हैं इस शख्स का हाथ, जानिए कितनी हैं इसकी सैलरी