एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान लगभग सभी मैचों में बारिश ने खलल जरुर डाला हैं लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ओवरऑल ये बेहद ही शानदार टूर्नामेंट रहा. प्रतियोगिता के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच एक बेहद दमदार संतुलन देखने को मिला. जहाँ एक तरफ कई खिलाड़ियों ने शतक लगाये तो कई ऐसे गेंदबाज भी रहे. जिसने टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मजबूर किया. इन सब के बीच आज इस लेख में हम एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में जानेगे.
मथीशा पथिराना- 11 विकेट
जूनियर लसिथ मलिंगा के नाम से मशहूर श्रीलंका के मथीशा पथिराना एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस युवा गेंदबाज ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 24.54 की औसत और 6.61 रन प्रति ओवर की इकोनॉमिक दर से 11 विकेट अपने नाम किए
मोहम्मद सिराज- 10 विकेट
एशिया कप 2023 फाइनल के हीरो मोहम्मद सिराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. सिराज ने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों की 4 पारियों में 12.20 की दमदार गेंदबाजी औसत और 4.63 रन प्रति ओवर की रनगति से 10 विकेट झटके हैं.
ALSO READ: मोहम्मद सिराज का कैसे पड़ा ‘मियां मैजिक’ नाम, बेहद दिलचस्प हैं कहानी
डुनिथ वेल्लालागे- 10 विकेट
श्रीलंका के 20 वर्षीय स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे ने सुपर-4 के मुकाबले में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने सभी को काफी प्रभावित किया था. इसके आलावा उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भी बेहद दमदार गेंदबाजी की. युवा गेंदबाज ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 17.90 की औसत और 4.26 रन प्रति ओवर की इकोनॉमिक दर से 10 विकेट अपने नाम किए.
शाहीन शाह अफरीदी- 10 विकेट
पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम भी इस सूची में हैं. अफरीदी ने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 23.50 की औसत और 5.73 की इकोनॉमिक रेट से 10 खिलाड़ियों को आउट किया. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ खेले सुपर-6 के मुकाबले में 4 विकेट भी अपने नाम किये थे.
कुलदीप यादव – 9 विकेट
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट बेशक न ली हो लेकिन वह टूर्नामेंट के दौरान सबसे असरदार गेंदबाज रहे. फिरकी गेंदबाज ने 5 मैचों की 4 पारियों में 11.44 की अद्भुत औसत और 3.61 की बेहद कंजूस इकोनॉमिक दर से 9 विकेट अपने नाम किए.
ALSO READ: एशिया कप 2023 जीतने के बाद सिराज-कुलदीप पर हुई पैसों की बारिश, जानिए भारत को कितनी प्राइजमनी मिली