आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है, जो फिल्म की शूटिंग के वक्त ही हो गई प्रेगनेंट। मतलब शूटिंग के दौरान ही नए मेहमान ने दे दी अपने आने की दस्तक।
श्रीदेवी
श्रीदेवी एक इसी अभिनेत्री है जिन्होंने खुद के दाम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। यहां तक की अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगो को दीवाना भी बनाया।
बता दे की 1997 में फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेगनेंट थी। इस वक्त श्रीदेवी का अफेयर बोनी कपूर से चल रहा था और वो बोनी कपूर के साथ ही रहती थी।
फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उसी साल उन्होंने बोनी कपूर से शादी कर ली। जुदाई फिल्म में श्रीदेवी के किरदार का नाम जानवी था, और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी बेटी का नाम जानवी रखा।
जूही चावला
फिल्म झंकार बिट्स में जूही चावला ने एक प्रेगनेंट औरत का किरदार निभाया था। लेकिन वो सिर्फ फिल्म में ही नही असलियत में भी प्रेगनेंट थी। और ये फिल्म बहुत ही ज्यादा हिट रही।
जाया बच्चन
अपने समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री जाता बच्चन फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट थी। यहां तक की फिल्म शोले में उनका बेबी बंप भी दिख रहा है, मगर किसी ने उसपे ध्यान नहीं दिया।
ऐश्वर्या राय
फिल्म फिर रोएगी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय प्रेगनेंट थी। जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय को फिल्म को बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
इस फिल्म की काफी शूटिंग ऐश्वर्या राय के साथ हो चुकी थी। मगर प्रेगनेंसी की वजह से ऐश्वर्या को बीच में ही शूटिंग छोड़नी पड़ी और करीना कपूर को इस फिल्म में लिया गया।
काजोल
काजोल जब फिल्म वी आर फैमिली की शूटिंग में व्यस्त थी तब वो दूसरी बार मां बनने वाली थी। लेकिन काजोल ने बिना किसी रुकावट के इस फिल्म की शूटिंग को पूरा किया।