आईपीएल 2023 अब तक बेहद ही शानदार रहा हैं. सीजन के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी खुश किया हैं. जिसके एक नाम राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक टूर्नामेंट में 600+ रन बना डाले हैं. दरअसल इस बाए हाथ के बल्लेबाज ने बतौर अनकैप्ड एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम बतौर अनकैप्ड सबसे अधिक रन बनाने वाले 4 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
4) सूर्यकुमार यादव बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी- 512 रन (2018)

टी20I क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इस सूची का हिस्सा हैं. इस तूफानी बल्लेबाज ने आईपीएल 2018 में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज 14 मैचों में 36.57 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए थे. जिसमे 4 अर्धशतक भी शामिल थे. ALSO READ: ये लड़की हैं राजस्थान की सूर्यकुमार यादव, चौके-छक्के की विडियो हुई वायरल
3) ईशान किशन बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी- 516 रन (2020)

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी इस सूची में शामिल हैं हालाँकि अब वह भारत के लिए वनडे और टी20I क्रिकेट खेल चुके हैं. बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 में बतौर अनकैप्ड खिलाडी 14 मैचों की 13 पारियों में 57.33 की औसत और 145.76 की दमदार स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट के दौरान ईशान ने 99 रनों के सर्वोच्च स्किर सहित 4 अर्धशतक भी लगाए थे.
2) शॉन मार्श बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी- 616 रन (2008)

आईपीएल में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पिछले 15 साल से शॉन मार्श के नाम था. ऑस्ट्रेलिया के इस दमदार खिलाड़ी ने आईपीएल के पहले सीजन में खेले सिर्फ 11 मैचों में 68.44 की अद्भुत औसत और 139.68 की दमदार स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 115 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक 5 अर्धशतक भी जड़े थे.
1) यशस्वी जायसवाल बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी- 625 रन (2023)

आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज अब यशस्वी जायसवाल बन गए हैं. इस युवा बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में खेले 14 मैचों में 48.07 की औसत और 163.61 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 124 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. ALSO READ: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, IPL के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने