12 May 2023 Rashifal: आज का दिन यानी कि 12 मई राशिफल के मुताबिक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां कन्या राशि वालों के लिए व्यवसाय का योग बना हुआ है तो वहीं में सिंह से लेकर मीन राशि तक के लिए शुक्रवार का दिन कैसा होगा और आपके सितारे क्या कहना चाहते हैं आइए जानते हैं।
Aries (मेष राशि)

सबसे पहले बात करेंगे मेष राशि की इस राशि के जातक के लिए आज का दिन अच्छा होगा। फैमिली का पूरा सहयोग मिलेगा और परिवार के साथ समय बिताएंगे यानी कि टाइम को स्पेंड करेंगे। आज बहुत खुश रहेंगे और अपने फ्रेंड्स के हेल्प से नए-नए कांटेक्ट बनाएंगे। बात करें नौकरी की तो नौकरी के स्थान परिवर्तन और कार्यक्षेत्र में बदलाव की उम्मीद है। निराशा और आशा दोनों के ही भाव आएंगे रुका हुआ काम पूरा होगा और भाई लोगों से विवाद भी हो सकता है। इसलिए सावधानी अवश्य बरतें। कोई भी काम आवेश में आकर बिल्कुल भी ना करें।
मेष राशि के जातकों के जीवनसाथी के सेहत में भी सुधार होगा और तरक्की आएगी जिससे घर में खुशहाली होगी। पूजा-पाठ का भी घर में आयोजन हो सकता है। इस राशि के जातक अगर छात्र हैं तो उनके लिए भी समय बढ़िया है। हायार एजुकेशन वालों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और एक तरह दूसरे शहर में भी जा सकते हैं।
वृषभ राशि(Taurus)
_1648665038229_1648665058397.jpg)
वृषभ राशि के जातकों के लिए 12 मई का दिन विशेष फलदाई होगा। धन प्राप्त हो सकता है जो काम में बाधा आ रही हैं वो खत्म हो जाएगी। रुके व काम पूरे होंगे। करियर में जॉब में परिवर्तन के आसार हैं। नई जॉब का ऑफर आएगा। वृषभ राशि के लोग पिताजी की सेहत को लेकर विशेष ध्यान दें। विरोधी पक्ष हारेंगे। बिजनेस में भी अच्छा लाभ होगा और रोजगार मिलने के पूरे संकेत बन रहे है। मां के द्वारा धन लाभ की आशा है। छात्रों के लिए अच्छा समय है विशेष फलदाई है विदेश में भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है।
Gemini (मिथुन राशि)

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा। इस जातक के लोगों को संतान सुख का समाचार भी मिल सकता है। अधिकारियों से भी सहयोग प्राप्त की उम्मीद है। इस जातक के भाई-बहन हायर एजुकेशन के लिए अपना इन्वेस्टमेंट करेंगे। नौकरी कर रहे हैं तो परिवार की याद आएगी। छात्र मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे जो अविवाहित लोग हैं उनके विवाह की बातचीत चल सकती है।
(Cancer zodiac sign) कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। अगर इस जातक के युवा पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए बहुत ही अनुकूल समय है। नेताओं से भी मिलने का मौका मिलेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। शासन का पूरा सहयोग मिलेगा किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। नहीं तो आप किसी मुश्किल में फंस सकते हैं।
सिंह राशि(Leo sun sign)

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अच्छी जॉब पा सकते हैं आपके काम के अधिकारी काम की तारीफ कर सकते हैं। सावधान रहिए क्योंकि स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। जिससे आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। अपना मनपसंद काम करेंगे। घर में खुशियों का माहौल रहेगा। भाई बहन के विवाह में अड़चन आ सकती है वह आपका कोई मित्र डाल सकता है।
कन्या राशि(Virgo sun sign)

बात पर कन्या राशि की तो आज का दिन विशेष फलदाई रहने वाला है एजुकेशन के फील्ड में सफलता मिलेगी आर्थिक रूप से प्रसन्न होंगे व्यवसाय में मनचाहा लाभ भी मिलेगा पैतृक संपत्ति से धन मिलने का भी योग बन रहा है लव लाइफ बहुत अच्छी रहेगी और जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा तुला राशि तुला राशि वालों के लिए दिन खुशियों भरा रहेगा वही पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्क रहें जॉब में पद की प्रगति को लेकर बहुत प्रसन्नता होगी घर का माहौल खुशियों से भर रहेगा जाति के लोगों ने अगर पहले निवेश किया तो उसका पूरा लाभ मिलेगा वही भाई बहनों का पूरा पूरा सहयोग मिलेगा
Scorpio Zodiac Sign (वृश्चिक राशि)

इस राशि के जातक के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला होगा। कामयाबी मिल सकती है। आप अपने सीनियर से बात कर सकते हैं। वहीं जॉब में भी सफलता मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। आप कार्य क्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है। दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि होगी। इस जातक के लोगों को नौकरी से परेशान है तो उन्हें किसी अपनों की मदद से दूसरी नौकरी मिल सकती है। शादी की बात चल सकती है। अस जातक के लोग भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की सलाह मशवरा ले। तभी निवेश करें।
Sagittarius (धनु राशि)

इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद होगा। आपको आपके घर के वरिष्ठ द्वारा काम सौंपा जाएगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके आए के बढ़ोतरी करने में सहायता करेगा। बिजनेस की परेशानियां दूर होंगी। नए लोगों से मुलाकात होगी। इस जातक के छात्र को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे।
मकर राशि(Capricorn)

मकर राशि के जातकों की बात करें तो आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी का ऑफर मिल सकता है। परिवार का भी सहयोग मिलेगा। यात्रा अगर करने वाले हैं तो रुकावट आ सकता है। जॉब करने वालों को अच्छा खासा लाभ भी मिल सकता है।
(Aquarius) कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों की बात करें तो आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। रुके हुए सभी कार्य पूरे होते नजर आएंगे ।पड़ोसी आपसे पैसा उधार मांगने आ सकता है। आज आप बहुत ही ऊर्जावान रहेंगे। किसी रिलेटिव से मदद मिल सकती है ।जिससे बिजनेस में नए कांटेक्ट मिलने के आसार हैं। आज आपके बिजनेस प्रोग्रेस की पूरी आशंका है। किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से कुछ अच्छा सुनने को मिलेगा दुकान और प्लॉट खरीदने की इच्छा पूरी होगी।
Pisces (मीन राशि)

मीन राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। व्यवसाय में मनचाहा लाभ भी मिल सकता है। मकान प्लॉट खरीदने की भी इच्छा पूरी होगी । बिजनेस कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे। शाम को समय कोई खुशखबरी मिल सकती है। अगर अविवाहित लोग हैं तो उनकी शादी के बाद भी चल सकती है। वहीं लव लाइफ भी अच्छी होगी। संतान का भी सहयोग मिलेगा आज के दिन खर्चा हो सकता है जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का अभी प्लान बना सकते हैं।
ये भी पढें-Yashasvi Jaiswal का शतक रोकने के लिए सुयश शर्मा ने चली गंदी चाल, सैमसन ने ऐसा फेरा मंसूबों पर पानी