49 वर्षीय मलाइका अरोड़ा अपने अभिनय और फिटनेस के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत जीवन और बयानों को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। अपनी फिटनेस को लेकर वह कई यंग अभिनेत्रियों को मात देती नजर आती हैं, जिसके चलते मलाइका अरोड़ा के जिम और योग स्टूडियो के बाहर के वीडियो भी जमकर वायरल होते रहते हैं।
डक वॉक के चलते ट्रोलिंग का हुई शिकार
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने चलने के अंदाज को लेकर ट्रोलर्स का शिकार होती रहती हैं। एक बार राखी सावंत भी मलाइका अरोड़ा की डक वॉक का मजाक बना चुकी है। पहली बार ऐसा हुआ जब मलाइका अरोड़ा ने अपने चलने पर उड़ने वाले मजाक को लेकर कमेंट किया है।

मलाइका अरोड़ा ने ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के एक एपिसोड के दौरान स्टैंडअप कॉमेडी करने का निर्णय लिया, जिसके चलते इस बार वह ट्रोलर्स को भी जोरदार जवाब देने से पीछे नहीं हटी। वही अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप के साथ साथ मलाइका ने अपनी प्रसिद्ध डक वॉक पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।
Read Also:-इन सेलेब्स ने Reality Show में आकर दर्शकों को बनाया बेवकूफ, पकड़ी गई चोरी तो होना पड़ा शर्मिंदा
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
वायरल वीडियो में मलाइका ने कहा ‘अगर मेरे पास टाइट बट है, जिस पर 7 कोर्स मील तक चलने की क्षमता मुझमें है, तो फिर बतख की तरह चलने में किसी को क्या दिक्कत, वैसे मैं सबको बता दूं कि मैं बतख क्या बिल्ली और चीते के जैसे भी चल सकती हूं।
मलाइका अरोड़ा ने इस बार उन लोगों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया, जो उनके और अरबाज के तलाक के रिश्ते को लेकर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। तलाकशुदा का जिक्र होने पर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह न सिर्फ तलाकशुदा बल्कि एक उधमी और एक बच्चे की मां भी हैं, लेकिन लोग उनके जले पर नमक छिड़कने से पीछे नहीं हटते हैं। अक्सर अपनी जली कटी बातों से वह उन्हें यह याद दिलाते रहते हैं, कि वह तलाकशुदा है। जबकि मलाइका और अरबाज अपने रिश्ते को छोड़कर अब काफी आगे निकल चुके हैं, तो अब बाकी अन्य लोग कब इस रिश्ते के बारे में व्यंग्य कसना बंद करेंगे उनका लोगों के साथ यही सवाल जारी है।
Read Also:-हॉट ड्रेसिंग सेन्स से सेंसेशन बनी Sofia Ansari, बेपर्दा जिस्म देखी पानी-पानी हुए लोग